मवाना में निकली मतदाता जागरूकता रैली

0
297

मेरठ । शनिवार को मवाना AS PG कालिज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत अपराह्न 12 बजे से महाविद्यालय में एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ प्राचार्य डा. अरूण कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डा. सचिन कुमार ने स्वंय सेवको को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने स्वंय सेवको से अपने आस-पास के लोगों को मतदान के जागरूक करने की अपील भी की। इस मौके पर महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अतुल कुमार गोयल ने भी स्वयं सेवको का उत्साहवर्धन किया। रैली के अन्तर्गत स्वंय सेवको ने मवाना नगर में रैली निकालकर लोगो को पोस्टर, स्लोगन तथा बैनर के जरिए से मतदान हेतु जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी अमरीता कुमारी व संजीव कुमार ने स्वंय सेवको का मार्गदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here