मेरठ । पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बदमाशों द्वारा एटीएम काटने के दौरान उसमें आग लग गई। इस पर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मवाना में कस्बा पुलिस चौकी से केवल 50 कदम की दूरी पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गुरुवार रात गैस कटर से काटने का प्रयास किया। वारदात के दौरान अचानक एटीएम मशीन में आग लग गई। इस पर बदमाश मौके पर सामान छोड़कर फरार हो गए। एटीएम धू धू कर जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया। थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी संबंधित बैंक को दे दी गई है। फिलहाल माना जा रहा है कि एटीएम में मौजूद लाखों की रकम जल गई है। पुलिस ने एटीएम काटने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।