मेरठ के मवाना में बाजार सामान लेने जा रही युवती को भैंसाह रोड पर कब्रिस्तान के पास तेज गति से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान मुस्कान पुत्री पप्पू निवासी गांव विराना के रूप में हुई है। वह अपने ताऊ नसीम वसीम के साथ मवाना आई हुई थी। गुरुवार को दोपहर के समय मुस्कान बानो और उसकी बहन रेशमा सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी। जैसे ही वे भैंसाह रोड पर कब्रिस्तान के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही जेसीबी ने मुस्कान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई।