मेरठ । मवाना के एक कस्बे के एक सेवा समिति के मैम्बर्स ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए समिति कोषाध्यक्ष पर धोखाधड़ी से रुपये ऐंठने का दोष लगाया है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।
रविवार को थाने पहुंची समिति की शिवा, रविता, आसमीन, साईदा, अल्पना व नीरज शर्मा ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि समिति की कोषाध्यक्ष द्वारा समिति में पद दिलाने, होम लोन कराने तथा अन्य सहायता के नाम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी से 5 हजार रुपये ऐंठ लिए और कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। सभी पीड़िताओं ने लेटर हेड सहित सामान दिलाने की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच आरंभ कर दी है।