मवाना : मोबिल ऑयल की दुकान आई भीषण आग की चपेट में

0
288

मेरठ । सोमवार सुबह मवाना में हाईवे पर सुभाष चौक के निकट श्रवण कुमार की मोबिल ऑयल की दुकान में भीषण आग की चपेट में आ गई। इसकी चपेट में बराबर में साइकिल की दुकान भी आ गई। जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, परंतु बहुत देर तक मौके पर कोई गाड़ी नहीं पहुंची। इसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। वहीं दूसरी तरफ, दुकान के भीतर रखे मोबिल ऑयल और तेल के डिब्बे धमाके के साथ फटते रहे। बराबर वाली साइकिल की दुकान भी पूरी तरह से इस आग की चपेट में आ गई। आसपास के क्षेत्र में जहरीला धुआं भर गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु सफल नहीं हो सके। दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। चपेट में मेन रास्ते और बाजार के बीच की कुछ और दुकानें भी आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here