मेरठ । सरधना में शनिवार की सुबह सरधना के मोहल्ला पीरजादगान स्थित मस्जिद के भीतर रखे सिलेंडर में अचानक से आग लगने से हड़कंप सा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया। राहत ये रही कि वक्त से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। यदि देर हो जाती तो सिलेंडर फटकर बड़ा हादसा भी हो सकता था। लोगो ने आग बुझाने के बाद राहत की सांस ली। यह घटना मस्जिद में पानी गर्म करते वक्त हुई।