महामंडेलश्वर यतिंद्रानंद गिरि : यूपी में चुनाव से पहले उपद्रव कराने की चल रहीं साजिश

0
359

मेरठ। जूना अखाड़े के महामंडेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि चुनाव से पहले कुछ वैश्विक ताकतें उत्तर प्रदेश में उपद्रव कराने की साजिश रच रही हैं। इसका एक नतीजा लखीमपुर खीरी में हुई घटना भी है। जहां हादसे के बाद भीड़ ने निर्दोषों की हत्या की। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार को ऐसी ताकतों को कुचलना होगा। महामंडेश्वर मंगलवार को पल्लवपुरम फेज-दो में भाजपा नेता अजय भराला के कार्यालय पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा के किसान मोर्चा में क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला के पल्लवपुरम स्थित कार्यालय पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर बर्बरता हो रही है। कभी मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया जाता है तो कभी सिंघु बार्डर पर दलित व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक कर दी जाती है, यह आतंकी सोच को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा के दौरान निकले जुलूस में धर्मप्रेमियों को गाड़ी से रौंद दिया गया, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी की घटना पर तो बोलते हैं, अपने प्रदेश में हुई घटना पर अब मुंह छिपा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here