महाराष्ट्र निवासी युवती पहुंची मेरठ, लगाया मेरठ के डॉक्टर पर ठगी का आरोप

0
348

मेरठ। डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन क्या भगवान के रूप में शैतान का काम करते हैं ऐसा ही मामला कुछ मेरठ का सामने आया, जहा महाराष्ट्र की रहने वाली युवती ने मेरठ के डॉक्टर ठगी का आरोप लगाया है। डॉक्टर से न्याय पाने के लिए युवती गुरुवार को SSP कार्यालय पहुंची ।

पीड़ित युवती का आरोप है कि हरिकेस नाम के युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया उससे शादी का वादा किया और उससे बार-बार पैसे लेता रहा। युवती का कहना है कि हरिकेस ना तो उससे शादी कर रहा है और ना उससे मिल रहा है। युवती मानसिक रूप से परेशान हैं हरिकेस नाम का युवक जो कि पेशे से एक डॉक्टर है जो मेरठ के एक हॉस्पिटल में जॉब करता है। पीड़ित युवती गुरुवार को यशोदा यादव एडवोकेट समाज सेविका के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here