मेरठ । विश्व विकलांग दिवस को पंख डिसएबल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा समान्य, गरीब व दिव्यांग महिलाओं के लिए निशुल्क चलाया जा रहा सिलाई सेंटर में तीन महीने का कोर्स पूरा होने पर महिलाओं को सर्टिफिकेट्स, मोमेंट्स शौल देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी की अध्यक्षता शबी ज़हरा ने बताया कि हमारी सोसाइटी लगातार निसहाय, गरीब व दिव्यांग लोगों के लिए लगातार निशुल्क काम करती आ रही है। हमारा मकसद बस यही है कि हम इन लोगों को आत्मनिर्भर बना सके ताकि वो किसी के उपर ना रहकर खुद कुछ कर सके। शबी ज़हरा ने बताया कि आज उनकी सोसाइटी को पूरे चार साल हो गये हैं। इस स्थापना दिवस पर और विश्व विकलांग दिवस पर सेंटर की महिलाओं को सम्मानित करके हमारा यह मकसद पूरा हुआ साथ सेटर संचालिका रिदा ज़हरा, व फरहत फातिमा को भी सम्मानित किया गया।