महिला को लगी पॉइंट 32 बोर की गोली गंभीर अवस्था में केएमसी अस्पताल में भर्ती

0
440

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट | थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत खत्ता रोड माधवपुरम मैं सलमान नामक युवक रहता है अपनी दो बीवियों एक लव मैरिज और एक अरेंज मैरिज के साथ। सुबह उठकर सलमान नामक युवक पहली मंजिल से नीचे मुंह हाथ धोने के लिए चला आया था।
अचानक पहली मंजिल से बीवी के चीखने की आवाज सुनकर दौड़कर ऊपर पहुंचा। जब उसने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो उसकी एक बीवी को गोली लगी हुई थी और खून बह रहा था। जिसको आनन-फानन में केएमसी निजी अस्पताल मैं कराया गया भर्ती।
अस्पताल प्रबंधन ने किया एसपी सिटी विनीत भटनागर को फोन।
मौके पर दलबल सहित पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर।
महिला के पति को हिरासत में लेते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कार्रवाई कर दी गई शुरु।
गोली किसने और कहां से चलाई अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।
सलमान और उसकी दूसरी बीवी ने गोली कहां से और कैसे चली के बारे में जानकारी होने से किया इनकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here