मेरठ । सरधना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक महिला से दबंग युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को पीटा और फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
आपको बता दे कि पीड़ित महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर में अकेली काम कर रही थी। इसी बीच गांव का एक युवक गलत इरादे से घर में घुस आया। उसने आते ही उसे दबोचा और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी युवक वहां से गायब हो गया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।