मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । मेरठ में मामूली टक्कर लगने पर कार सवार शराबी बने दानव ने बाइक सवार मासूम बच्चे के साथ मारपीट कर शराबी ने अपने दांतो से बच्चे के कान को काट कर शरीर से अलग कर दिया। बच्चे के शोर मचाने पर हमलावर कार सवार आरोपी ने भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे आरोपी को कार सहित पकड़ कर पुलिस को सौंपा, वहीं घायल बच्चे को उपचार के लिए भेजा गया। यह घटना अस्पताल थाना सिविल लाइन के कचहरी मार्ग की है।