मंगलवार रात में किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोडा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बहस के बाद जमकर संघर्ष हुआ दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें संघर्ष में 4 लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के गांव बहरोडा में फुरकान पुत्र जाखड़ तथा कलाम पुत्र एहसान पक्ष में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 4 लोग घायल हो गए किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है