मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में बुरी तरह भिड़े

0
306

मंगलवार रात में किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोडा में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बहस के बाद जमकर संघर्ष हुआ दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें संघर्ष में 4 लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के गांव बहरोडा में फुरकान पुत्र जाखड़ तथा कलाम पुत्र एहसान पक्ष में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 4 लोग घायल हो गए किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here