मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दबंगों की मारपीट का शिकार हुए दंपति ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ितों का कहना है कि थाना पुलिस ग्राम प्रधान के दबाव में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
आढ़ गांव का रहने वाला मौहम्मद राजी ब्रहस्पतिवार को अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। घायल राजी ने बताया कि मंगलवार को गांव में बाइक के विवाद में क्षेत्र के रहने वाले दबंग ताजुद्दीन और उसके अन्य तीन साथियों ने उस पर हमला बोल दिया था। आरोप है कि ताजुद्दीन और उसके साथियों ने राजी के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया और उसकी पत्नी की भी पिटाई कर डाली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस मामले में ग्राम प्रधान फहीमुद्दीन के दबाव में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही। तहरीर देने के बावजूद घायल दंपति में से किसी का भी मेडिकल तक नहीं कराया गया है। पीड़ितों की शिकायत सुनकर एसएसपी ने इस मामले में थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।