मेरठ । फलावदा में साप्ताहिक बंदी के दौरान बड़े दुकानदारों पर रहमी करना और छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के आरोप में व्यापारियों ने शुक्रवार को मार्केटिंग इंस्पेक्टर का घेराव कर दिया।
शुक्रवार को फलावदा में साप्ताहिक बंदी के चलते आंशिक रूप से दुकानें खुली हुई थी। दोपहर को मार्केटिंग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार चैंकिंग को निकले तो दुकानें बंद होने लगी। इंस्पेक्टर ने कुछ दुकानदारों के चालान काटने की कोशिश की। इस पर छोटे व्यापारी बिगड़ गए। उन्होंने घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि बड़े दुकानदारों पर रहमी की जा रही है तो फिर छोटे दुकानदारों के चालान क्यों किए जा रहे हैं। उधर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा।