मेरठ । टोल की दरों को अंतिम रूप देने की तैयारी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेजी से चल रही है। दिल्ली-मेरठ के बीच रोजाना आने-जाने वालों को मासिक टोल पास की सुविधा मिलेगी। यदि आप 24 घंटे में वापसी करते हैं तो इसके लिए टोल की अलग दरें होंगी। जल्द ही टोल की दरों के साथ मासिक टोल पास और 24 घंटे की दरें जारी कर दी जाएंगी।
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से 30 नवंबर को आदेश जारी कर एक्सप्रेसवे पर टोल को मंजूरी दी गई। सराय काले खां से मेरठ में काशी तक 7 जगहों पर टोल प्लाजा की मंजूरी मिली है। इन 7 स्थानों के बीच दूरी के हिसाब से किमी के बेस पर टोल दरों को NHAI की तरफ से निश्चित किया जा रहा है। परिवहन मंत्रालय की गाइडलाइन के अंतर्गत सराय काले खां से काशी टोल तक मासिक पास की सुविधा भी दी जाएगी। 24 घंटे में यदि कोई वाहन आना-जाना करेगा तो दोनों तरफ का टोल एक साथ चुकाने की अनुमति होगी। इसके लिए डेढ़ गुना शुल्क देना होगा।