मासूम बच्ची के साथ पीड़ित महिला पहुंची SSP कार्यालय

0
314

मेरठ । मेरठ में लगातार महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ने की खबर सामने आती रहती है, लेकिन आज मामला तीन तलाक का है। सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताएं कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके ससुराल वाले दहेज की मांग किया करते थे। जिसके चलते पीड़ित महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने में कराई परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

आपको बता दे कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली असना नाम की महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताएं कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके ससुराल वाले दहेज की मांग किया करते थे। असना ने बताया उसके पति बेटी होने से खुश नहीं थे। जिसके चलते असना को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने में कराई परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्यशैली पर भी आरोप लगाएं है। आज पीड़ित महिला SSP कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here