मिलावटी तेल बनाने वाले कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, व्यापारी फरार

0
303

मेरठ । सोमवार को कस्बे के सुभाष चौक के पास दुकान में आग लगने के बाद हादसे में हुई 3 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को मवाना पहुंची टीम ने रिफिलिंग के साथ-साथ मिलावटी तेल बनाने वाले कारोबारियों के यहां चेकिंग मुहिम चलाई जिसकी सूचना होने पर अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। टीम ने कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में एक व्यापारी के घर पर महिला पुलिस के साथ छापेमारी कीए परंतु व्यापारी घर से फरार मिला। उसके बाद टीम ने हाइवे पर स्थित अन्य दुकानों को खुलवा कर चेकिंग की। उधर, अग्निशमन विभाग के सीएमओ द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निकांड की सूचना इकट्ठी की गई और विभाग कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here