मेरठ । किला रोड स्थित यादगारपुर में मिलिट्री फॉर्म में गुरुवार सुबह एक युवक का तीन टुकड़ों में शव मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक का बेहद बेरहमी से कत्ल किया गया था। सूचना पर मिलिट्री पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। मेडिकल पुलिस से संपर्क किया गया है।
गुरुवार सुबह लगभग 11:00 बजे कुछ लोगों ने मिलिट्री फार्म के पास एक लावारिस कार देखी। कार में फलों से भरा एक टोकरा भी रखा हुआ था। आसपास किसी को ना पाकर जब लोगों ने मिलिट्री फॉर्म की ओर देखा तो वहां रक्त रंजित शव पड़ा देख खलबली मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव को बेरहमी से कत्ल किया गया था। शव तीन हिस्सों में था। सूचना पर मिलिट्री पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली जिस तरह से शव के पास फलों का सजा टोकरा मिला है। माना जा रहा है कि युवक कहीं किसी समारोह के लिए निकला था। फिलहाल शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। लगभग आधा घंटे बाद भी मेडिकल पुलिस को मामले की जानकारी नहीं लगी। इंस्पेक्टर ने भी अनभिज्ञता जताई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार के नम्बर से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।