मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । थाना खरखौदा क्षेत्र की पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसमें मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने मेरे पति को गोली मारकर जान से मारने की नियत की थी। लेकिन मेरे पति बच गए थे। उसके बाद आरोपियों ने मेरे पति पर रंगदारी का झूठा मुकदमा लगवा दिया। जिसको लेकर मैं थाने और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रही हूँ और न्याय की गुहार लगाई थी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए दोषी को सजा दी जाए।