मेरठ । मेरठ में मुख्यमंत्री योगी 66 करोड़ 71 लाख रुपए की 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आयुक्त सभागार में मेरठ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ एवं बागपत के अधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम, दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली रेल परियोजना रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को भी देखेंगे।