मेरठ । मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन के तृतीय वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने कर्मचारियों से संपर्क कर वोट मांगना शुरू कर दिया है।
अध्यक्ष पद पर चुनाव में उतरे विपिन त्यागी ने शुक्रवार को पूरे पैनल के साथ मेडिकल परिसर में घूम कर कर्मचारियों से वोट मांगे। इस दौरान उन्हें अपनी प्राथमिकता बताई और पूरे पैनल को जिताने की अपील की। विपिन त्यागी के साथ पैनल के प्रत्याशी महिपाल सिंह कश्यप, वीरेंद्र कुमार यादव, दीपक पार्चा, राजकुमार, राजीव शर्मा, बाबूराम, ऊषा देवी भी शामिल रहीं। दूसरी ओर, कपिल कुमार पैनल ने भी पैनल प्रत्याशियों के साथ मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों से जनसंपर्क किया और वोट मांगे।