मेरठ । उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन पंडित सुनील भराला सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने धौलाना में फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के शिकार घायल श्रमिकों को देखा और उनके परिवार वालों से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर राज्य मंत्री ने नाराजगी जताई और साफ सफाई के साथ ही घायलों के उपचार को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टॉक से उन्होंने बातचीत की। उन्होंने अग्निकांड के शिकार घायल मजदूरों के परिजनों को आश्वस्त किया कि घायलों का उपचार होगा। साथ ही आर्थिक मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार कौशिक और नमन भारद्वाज भी रहे।