मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जय देवी नगर निवासी बार एसोसिएशन के सीनियर अधिवक्ता श्री राकेश कुमार गुप्ता के पड़ोसियों ने राकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया जान से मारने की नियत से धार-धार चाकू से हमला किया। जिससे अधिवक्ता राकेश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे देखते हुए सभी अधिवक्ताओं में रोष है, जिसे लेकर वे आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।