मेरठ आकर नसीमुद्दीन ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- जाति और धर्म की करते हैं राजनीति

0
315

मेरठ । शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ आए। उन्होंने पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में कहा कि BJP जाति और धर्म की राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस इंसानियत की राजनीति करती है।

पत्रकारों के साथ वार्ता में उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं के बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जो प्रतिज्ञाएं प्रियंका गांधी ने ऐलान की हैं, सरकार उनका पालन करते हुए लाभ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में जनता के साथ गठबंधन है। वह अकेले चुनाव लड़ेगी। किसी दल से चुनावी समझौता नहीं होगा। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, कांग्रेस नेता आसाराम, शहजाद युसूफ, नईम राणा, अखिल कौशिक, बबीता गुर्जर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here