मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । दरअसल श्रुति शर्मा का कहना है कि एक तथाकथित डॉक्टर आतियां सुना है, जो कि क्लीनिक चलाती हैं। साथ ही अस्पतालों में भी विजिट करती हैं। समाज सेविका ने आरोप लगाया कि तथाकथित डॉक्टर अवर्षण का कार्य करती है। हाल ही में उन्होंने एक शबाना और शबनम नाम की महिला का और शंकर आया 5 महीने के भूर्ण को पेट में ही नष्ट कर दिया साथ ही आरोप लगाया कि इस मामले में महिला के ससुराल वालों पर भी आरोप लगा दिए और रिपोर्ट बनाकर उनके खिलाफ दे दी। समाज सेविका ने कहा कि इस तरह के कृत्य तथाकथित डॉक्टर पहले भी कर चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाजसेवी करने एक शिकायती पत्र एसपी को सौंपा है।