मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित रूद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्शन्स के मुख्य कार्यालय पर बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें रूद्रा इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी की प्राचार्या डा0 अनुप्रिता शर्मा व ग्रुप की कार्यकारिणी निदेशक (प्राचार्या विनायक विद्यापीठ) डॉ0 उर्मिला मोरल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 दिसम्बर को विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में रूद्रा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की 4 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ की एम0एस0सी गृह विज्ञान की छात्रा वन्दना धीमान, एम0एस0सी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा आरजू नागर, रूद्रा इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मवाना खुर्द एम0एस0सी गृह विज्ञान (आहार एवं पोषण विज्ञान) की छात्रा श्रुति, बी0लिब0 की छात्रा प्रियंका गोसाई के विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक के लिए मेरिट में अपना स्थान बनाकर अपने माता-पिता सहित महाविद्यालय व रुद्रा ग्रुप का नाम रोशन किया है। साथ ही ग्रुप की अन्य 09 छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी मेरिट में प्रथम पाँच में अपना स्थान बनाकर रूद्रा ग्रुप का नाम रोशन किया है।