मेरठ – मेरठ की जनता के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी कि जिले में पहली बार एक भी नया केस नहीं निकला है। इसका बात का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि यहां सभी राजस्व गांवों में टेस्टिंग ट्रेसिंग के बाद आए आंकडे़ खुश करने वाले हैं। मेरठ के 300 ऐसे गांव हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया है। मेरठ के DM के बालाजी का कहना है कि घर-घर सर्वे के बाद ही ये आंकड़े सामने आए हैं। मेरठ के ज़िलाधिकारी बालाजी का कहना है कि 53 और गांव भी एक्टिव कोरोऩा केसेज़ से बाहर आ रहे हैं। अन्य गांव में निगरानी की जा रही है। DM ने बताया कि प्रत्येक गांव को कोरोना मुक्त करने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। DM ने कहा कि वर्तमान में मेरठ के केवल 201 राजस्व गांवों में कोरोना का संक्रमण है, जहां निरंतर ही लोग ठीक भी हो रहे हैं।
मेरठ के रजपुरा ब्लॉक के पचपेड़ा, दत्तावली, ज्ञानपुर, शेखपुरा, गांवड़ी, अब्दुल्लापुर, सोफीपुर, कसेरुखेड़ा, सैनी, उल्देपुर, पतला, मुरलीपुर, आलमपुर, मसूरी और भगवानपुर समेत तकरीबन 300 गांव ऐसे हैंए जहां अब कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। इन गांवों ने कोरोना कर्फ्यू के साथ-साथ सेल्फ लॉकडाउन का पालन किया और अपने गांव को कोरोना मुक्त करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।