मेरठ । 2 दिन की मिली थोड़ी सी राहत के बाद शुक्रवार को फिर से एक बार मेरठ में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। सुबह के समय धुंध के साथ-साथ मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार गया। मेरठ में पल्लवपुरम, जयभीम नगर और गंगा नगर में PM-10 और PM-2.5 का लेवल अधिकतम 500 के लेवल पर पहुंच गया है, जो खतरनाक श्रेणी में है। PM-10 और PM-2.5 का मुख्य स्रोत धूल और धुएं के महीन कण हैं। विभिन्न मौसम वेबसाइट के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मेरठ में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में ही बनी रहने की संभावना हैं। 22 नवंबर तक मैदानों में बारिश की आशंका नहीं है और जब तक बारिश नहीं होगी तब तक प्रदूषण से तो बिल्कुल राहत नहीं मिलेगी।