मेरठ। विकास कुमार (शेर् प्रजापत) मेरठ जिले के अब्दुल्लहपुर गाँव के रहने वाले हैं, पिता का नाम राजेंद्र कुमार है, 2019 में 11 अक्टूबर को इन्होंने एक यूट्यूब चैनल शेर प्रजापत के नाम से बनाया ओर उसपर वीडियो बनने लगे 2020 में देश भर में लॉक डाउन के चलते उन्होंने हरयाणवी और देशी सॉन्ग लिखे। और उसे चैनल पर डाल दिया और एक सॉन्ग दुनाली पर 60 लाख व्यूज आए तभी से ये गाने लिखने लगे और इनके सभी मित्र इन्हें शेर प्रजापत के नाम से बुलाने लगे।