मेरठ। UP वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं इलेक्शन ताज नगरी आगरा में संपन्न हुआ। इस इलेक्शन में अन्य उम्मीदवारों के साथ-साथ मेरठ से प्रांतीय मंत्री के पद पर राहुल भारद्वाज ने ऐतिहासिक रूप से विजय हुए है। वर्तमान में मेरठ जोन मंत्री राहुल भारद्वाज है और निरंतर 2 कार्यकाल से है। यह इनकी तीसरी जीत है। राहुल भारद्वाज ने शानदार विजय हुए मेरठ जोन मेरठ के कर्मियों का मान बढ़ाया है। राहुल भारद्वाज की जीत पर मेरठ के सभी कर्मचारियों में खुशी है। प्रदेश लेवल के इस इलेक्शन में अध्यक्ष संजय सिंह लखनऊ, सुरेश चंद्र दोहरे आगरा, उपाध्यक्ष विपिन राठी गाजियाबाद, महामंत्री जय प्रकाश मौर्य लखनऊ, मंत्री राहुल भारद्वाज मेरठ, संयुक्त मंत्री रोहित पटेल, योगेंद्र मिश्र ऑडिटर, सौरभ दीक्षित नोएडा, विपिन चौधरी अमरोहा, रजिया खान गाजियाबाद को चुना गया।