इंजीनियरिंग मेडिकल प्रशासनिक सेवाओं समेत अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम के माध्यम करियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। मेरठ मंडल में CM अभ्युदय योजना के तहत नए सत्र 2021-22 के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं। निशुल्क कोचिंग लेकर कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए छात्र अभ्युदय पोर्टल www.abhyuday.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
छात्र-छात्रा, यूपीएससी, नीट, सीडीएस, जेईई, आईएएस, एनडीए, पीसीएस के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई के लिए पंजीकरण 20 अक्तूबर 2021 तक करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। इसका प्रवेश परीक्षा 21 अक्तूबर 2021 को दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक होगा। नीट की प्रवेश परीक्षा 22 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक होगी। जेईई की प्रवेश परीक्षा 21 अक्तूबर 2021 को दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक होगी। सिविल सेवा एवं राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रवेश परीक्षा 26 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक होगी। एनडीए एवं सीडीएस की प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक होगी सभी प्रवेश परीक्षा के नतीजे 29 अक्टूबर को आएंगे। कोचिंग में एडमिशन से पहले छात्रों को ये प्रवेश परीक्षा क्लियर करने होंगे।
मेरठ में कोचिंग कोर्डिनेटर डॉ. मेघराज ने बताया कि अभ्युदय कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई का नया सेशन 15 नवंबर से शुरू होगा। मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में चल रही है। नवंबर में गाजियाबाद में भी यह योजना आरंभ होगी। 17 अक्तूबर को माध्यमिक स्कूलों के प्रिंसिपल, यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के प्रिंसिपल के साथ बैठक की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसी जानकारी मिल सके।