मेरठ कॉलेज में छात्रों के बीच टकराव, तीन गिरफ्तार

0
244

मेरठ । सोमवार दोपहर मेरठ कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर छात्र ग्रुप में मारपीट हो गई। जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके पश्चात UP 112 और थाना पुलिस पहुंची। 3 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज सुरक्षित कराई है।

सोमवार को मेरठ कॉलेज में 2 छात्र ग्रुप के बीच टकराव हो गया। प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर मारपीट हुई और बहुत सारे छात्रों की आपस में भिड़ंत हो गई। छात्र मारपीट करते हुए प्रिंसिपल कार्यालय की बिल्डिंग के पीछे वाले भाग में चले गए। वहां भी जमकर मारपीट हुई। जानकारी पुलिस को दी गई। निकट ही तैनात UP 112 मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस की फैंटम भी पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर 3 छात्रों को पकड़ लिया। बाकी आरोपी गायब हो गए। प्रॉक्टर टीम के चीफ और मैम्बर भी मौके पर पहुंच गए। कॉलेज प्रशासन की तरफ से लिखित सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here