मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । मेरठ आपको बता दें जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाहिद अंसारी व कार्यकर्ता ने मेरठ जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सोपा ज्ञापन जाहिद अंसारी ने बताया मेरठ जिले में डीएपी खाद की बहुत किल्लत है। कीमते बढ़ने व वजन कम होने के बावजूद भी इसकी उपलब्धता नहीं है। इससे किसानों को दोहोरी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। स्मरण रहे बुंदेलखंड मैं किसान की भूखे प्यासे खाद लेने की लंबी लाइन में लगे होने के कारण मृत्यु हुई है। किसान हताश और निराश हैं, जिसके चलते जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे यह मांग करती है कि डीएपी खाद की जल्द से जल्द आपूर्ति सुचार रूप से कराई जाए, जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। अगर जिला महानगर कमेटी की इन मांगों को नहीं माना गया तो जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ किसान हित में आंदोलन करेगी।