मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता । मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे से भूमिया के पुल तक नगर निगम की परिवर्तन दल टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान। इस बीच व्यापारियों ने किया जमकर विरोध पर नगर निगम परिवर्तन टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा नगर निगम परिवर्तन दल टीम का कहना है कि आगे भी अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।