मेरठ। रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आंदोलन सफल होगा और किसानों की विजय होगी।
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है और सरकार को इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि आंदोलन 5 वर्ष भी चलाना पड़े तो चलेगा, परंतु अंत में जीत किसानों की ही होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में किसान सरकार का दवाई से यानी वोट की चोट देकर उपचार करेगा। सरकार दूसरे तरीके से जीतने का प्रयास करेगी। भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, विनीत सांगवान, विनोद जिटोली, बब्लू जिटौली, गजेंद्र सिंह दबथुवा, मिंटू दौराला, सुंदर जिटोली, मोनू छुर, अनुराग, बिल्लू, हर्ष, आकाश सिरोही साथ रहे।