मेरठ पहुंचकर UP अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने ओवैसी पर बोला हमला

0
329

मेरठ । UP अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि मुसलमान देश में बाई चांस नहीं बाय चॉइस है। कुछ लोग चर्चाओं में रहने को अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।

बता दे गुरुवार को सर्किट हाउस में उनका नासिर सैफी, काजी शादाब समेत पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। सिख समुदाय के लोगों ने भी भेंट की और ज्ञापन के साथ गुरु नानक देव का चित्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मदरसा आधुनिकीकरण हो और वहां पढ़ने वाले बच्चों के हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर हो। हाल ही में जो परीक्षाओं के परिणाम आए हैं, उनमें डॉक्टर और इंजीनियर से लेकर आईएएस और पीसीएस तक मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे बने हैं। कहा कि 2022 में UP में फिर BJP की सरकार बनेगी। उन्होंने ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि ओवैसी चुनाव को लेकर मुस्लिम समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं और चर्चाओं में रहने के लिए स्थान बनाने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here