मेरठ: सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला से होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
होमगार्ड जवानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि होमगार्ड जवानों को पीएफ और ईएसआई की सुविधा दी जाए। होमगार्डों के ड्यूटी और प्रशिक्षण भत्ते को एक समान किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि कोई कटौती नहीं होनी चाहिए। अवैतनिक अधिकारियों का एक माह का मानदेय होमगार्ड जवानों के एक माह के भक्ते के बराबर किया जाए। सरकारी और मेडिकल अवकाश के दौरान भत्ता कांटा ना जाए बल्कि पूरा होमगार्ड जवानों को दिया जाए। होमगार्ड जवानों के मृतक आश्रित के रूप में यदि अभ्यर्थी की लंबाई कम है तो उसमें छूट देते हुए भर्ती की जाए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कार्य लिया जाए। राज्य मंत्री सुनील भराला ने होमगार्ड जवानों को समस्याओं के समाधान और मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।