मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । भारी मात्रा में बने अधबने एवं तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। ईंट के भट्टे के पास तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना भावनपुर पुलिस को सफलता मिली।
तोहरो को मद्देनजर रखते हुए। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवारों के पास से दो तमंचे पुलिस ने बरामद किया। उसके बाद पूछताछ करने के बाद पता चला कि खेत के अंदर तमंचा फैक्ट्री पनप रही है, जिसके चलते पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से भारी संख्या में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए।