मेरठ पुलिस ने मोबाइल टावरों से बीटीएस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया

0
317

मेरठ । मेरठ पुलिस ने मोबाइल टावरों से बीटीएस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी क्राइम ने प्रेस वार्ता कर किया।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है जहां लालकुर्ती पुलिस और सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि काफी समय से तीन शातिर चोर मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल टावर के बीटीएस चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस टीम के सहयोग से इस गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी के बीटीएस खरीदने वाले दो कबाडिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो गिरोह का मुख्य सरगना विकास इंजीनियर है और पूर्व में एयरटेल कंपनी में काम करता था। पुलिस अधिकारियों की माने तो तीनों शातिर चोरों विभिन्न क्षेत्रों से लाखों रुपए के मोबाइल टावर के बीटीएस चोरी करके कबाडिया को सस्ते दाम में बेच दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो बीटीएस एयरटेल, चार बीटीएस आईडिया और 13 जंपर और चोरी के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here