मेरठ : थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण सलमान उर्फ रोहित पुत्र इकराम सैफी नि0 गोपाल वाली गली मौ0 तिहाई कस्बा व थाना मवाना मेरठ, बिपिन उर्फ बीडी पुत्र राजेश नि0 ग्राम लिसाडी थाना लि0 गेट मेरठ, सुहैल पुत्र नबाब नि0 मौ0 आजाद कालोनी थाना लि0गेट मेरठ, सलमान पुत्र रहीश नि0 खुशहाल कालोनी बिलाल मस्जिद वाला रास्ता थाना लि0गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया व इनका एक साथी अभियुक्त शहजाद उर्फ लगड़ा पुत्र नवाब नि0 मौहल्ला आजाद कालोनी थाना लिसाङी गेट मेरठ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट,चोरी के विभिन्न कम्पनियो के 06 अदद मोबाईल बरामद किये गये । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0सं0 476/21 धारा 411,413,414 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तो ने पूछने पर बताया कि ये सभी 06 मोबाइल लूट,चोरी के है, जो ये इन मोबाइलो को अपने साथी शहजाद उर्फ लगड़ा पुत्र नवाब नि0 मौहल्ला आजाद कालोनी थाना लिसाङी गेट मेरठ को बेच देते है, जिससे इन्हे आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।