मेरठ-बड़ौत रोड पर सड़क हादसा, मौके पर ही 2 की मौत

0
333

मेरठ । बुधवार को मेरठ-बड़ौत रोड पर हर्रा मोड़ के पास सडक हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी वाहन मौके से फरार हो गया। 2 युवकों की मौत को लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त थे।

बुधवार दोपहर बाद सरधना के मोहल्ला किला खेवान के रहने वाले नूर मोहम्मद पुत्र रमजान अपने दोस्त सलाउद्दीन के साथ बाइक से किसी काम से सरधना से बरनावा की तरफ जा रहे थे। जब वह बाइक पर मेरठ-बड़ौत रोड पर हर्रा मोड़ से आगे पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को जानकारी देते हुए पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं, दूसरी तरफ हादसे को लेकर मौके पर बहुत देर तक जाम लगा रहा। बाद में हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here