मेरठ । आज मेरठ के नौचंदी मैदान में होने वाली ओवैसी की सभा को पुलिस-प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है। रात के वक्त पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर टेंट और व्यवस्था को हटाने का काम आंरभ कर दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर हंगामा किया। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने में धरने पर बैठ गए।
बाद में SP सिटी मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। सभा के लिए कोई अन्य स्थान चिन्हित करने की बात पर देर रात सहमति बनी। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा नौचंदी ग्राउंड में प्रस्तावित थी, लेकिन इस जनसभा को लेकर विवाद खड़ा हुआ और रात के वक्त नौचंदी पुलिस नौचंदी मैदान पहुंची और वहां लगाए टेंट और बाकी सामान हटाने का काम आंरभ कराया।