मेरठ । PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 100 करोड लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। इस अवसर पर BJP अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश की तरफ से सोमवार को CMO कार्यालय पर CMO डॉ अखिलेश मोहन तथा अन्य डाक्टरों को सम्मानित किया।
मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब तथा नायब शहर काजी जैनुर राशिदिन सिद्दीकी ने CMO एवं अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस दौरान मोहम्मद तनवीर, हबीब अंसारी, मुख्तियार अली हाशमी, सैयद शारिक आदि मौजूद रहे।