मेरठ । आपको बता दें कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर गांव में जब खेतों में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा तो वहां अफरातफरी मच गई। तेंदुआ खेतों में बैठा नजर आ रहा है गनीमत यह रही कि तेंदुए ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया, लेकिन ग्रामीणों में दहशत बनी रही।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुआ वन विभाग की गिरफ्त में आया वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ घायल है जिस किसी ने भी तेंदुए को घायल किया है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।