मेरठ। मेरठ में इससे पहले भी तीन बार फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पकड़े जा चुके हैं। पहला टेलीफोन एक्सचेंज 2015 में पकड़ा और दूसरा 2017 में इस तरह के फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से सबसे ज्यादा कॉल खाड़ी देशों से आती और जाती हैं। बता दे देर रात भी पुलिस ने सूचना के आधार पर फर्जी विदेशी कॉल का एक्सचेंज सेंटर मिला जिसमे 5 लोग मिलकर विदेश से आने वाली कॉल को करते थे इंटरसेप्ट और सुनाते थे सस्ते रेटो पर दूसरों को भारत दूरसंचार निगम एक्सचेंज को इन लोगों ने कर रखा था हैक फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और जांच पड़ताल में जुटी गई है।