मेरठ । मनचलों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को कालेज से लौट रही छात्रा को युवक ने रास्ते में रोक लिया। इस पर छात्रा ने मनचले के थप्पड़ जड़ दिया। आरोपित ने छात्रा की पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आरोपित को धुन दिया। हालांकि हंगाम के दौरान युवक छूटकर फरार हो गया। नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी छात्रा हापुड़ रोड स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं की छात्रा है। एक युवक काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है। बुधवार को छात्रा कालेज से घर जा रही थी। जैसे ही वह शहर विधायक के आवास के पास पहुंची तो आरोपित ने उसे रोक लिया और नंबर मांगने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो अभद्रता कर दी। इस पर छात्रा ने मनचले के थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि युवक ने छात्रा की पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आरोपित को पकड़कर जमकर धुन दिया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।