मेरठ के भावनपुर के सियाल पुल के पास जन सूचना केंद्र चलाने वाले युवक की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक नौचंदी के करीम नगर स्थित अपने मकान से खाना लेकर छिलोरा गांव जा रहा था। मूल रूप से छिलोरा गांव का रहने वाला दीन मोहम्मद नौचंदी के करीम नगर में किराए के मकान में रहता था। करीमनगर में ही जन सूचना केंद्र का संचालन करता था।सोमवार की रात दिन मोहम्मद अपने परिवार के लोगों का करीमनगर से खाना लेकर गांव छिलोरा जा रहा था। भावनपुर के सियाल पुल के पास दीन मोहम्मद खुद को गोली मारकर हत्या कर दी। शव को सड़क के किनारे फेंक कर हमलावर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह शव को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।