मेरठ । मेडिकल क्षेत्र के कमालपुर में मनोहारी पूरन चंद मेमोरियल ट्रस्ट की जमीन पर अंतिम संस्कार किए जाने की कोशिश को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर अंतिम संस्कार रुकवाया। जबरन अंतिम संस्कार करने के लिए प्रेरित करने वालों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
सूचना के अनुसार कमालपुर में ट्रस्ट की खाली जमीन पड़ी हुई है। पहले इस पर विवाद था, लेकिन कोर्ट का निर्णय ट्रस्ट के पक्ष में आ गया था। उसके बाद से जमीन पर ट्रस्ट का कब्जा है, लेकिन जमीन खाली पड़ी है।
सूचना के अनुसार कुछ लोगों ने मंगलवार को मृतक राम के शव के अंतिम संस्कार के लिए खाली पड़ी जमीन पर उपले और लकड़ी आदि डाल दी। जैसे ही ट्रस्ट को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल ट्रस्ट की जमीन पर अंतिम संस्कार का कार्य रुकवा दिया और वहां रखे गए उपले और लकड़ी अभी हटवा दी। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम कराई।