मेरठ । मेरठ में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से अपने लिए वर्दी की मांग की है। सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि कई सालों से नगर निगम में सर्दी हो या गर्मी उनको वर्दी नहीं मिलती है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के महामंत्री राजू ढींगिया ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निगम के समस्त सफाई कर्मचारियों को सर्दी की वर्दी का वितरण कराकर दीपावली की भेंट दिलाने की मांग की है। यदि दीपावली से पहले वितरण हो जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा।